भारत में कोरोना वायरस की एक और दवा को मिली मंजूरी

भारत समेत कई देशों में कोरोना (Coronavirus) ने तबाही मचा रखी है, जिसके कारण चारों तरफ निराशा फैली हुई नजर आ रही है (Coronavirus Epedemic) । ऐसे में एक अच्छी खबर आई है कि भारत में कोरोना वायरस (Corona In India) की एक और दवा को मंजूरी मिल गई है (Another Drug Of Coronavirus Approved In India)। ड्रग फर्म हेटेरो (Hetero) ने बीते रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस के इलाज के लिए इनवेस्टिगेशनल ऐंटीवायरल ड्रग रेमडेसिवीर (Remdesivir) को लॉन्‍च करने जा रही है।

इस दवा के इस्‍तेमाल की मंजूरी मिली
इसके लिए कंपनी को कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) से अप्रूवल मिल चुका है। यह दवा भारत में 'Covifor' के नाम से बेची जाएगी। वहीं कंपनी के के अनुसार डीजीसीआई ने कोविड-19 के संदिग्‍ध और कन्‍फर्म मरीजों के इलाज में इस दवा के इस्‍तेमाल की मंजूरी दी है। गंभीर रूप से बीमार लोगों को यह दवा जी सकती है।
यह दवा 100 एमजी के वायल में अवेलेबल होगी
जहां देश में कोरोना के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। ऐसे में यह दवाई हालातों को बदल सकता है। इस दवा का रिजल्ट अच्छा पाया गया है। जिस कारण उम्मीद लगाई जा रही है कि यह हालातों को काबू करने में मदद करेगा। बताया जा रहा है कि यह दवा 100 एमजी के वायल में अवेलेबल होगी। इस दवा को एक्सपर्ट के सुपरविजन में नसों में लगाना होगा।
पहले भी एक दवा को मिल चुकी है मंजूरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से मामूली रूप से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिराविर को फैबिफ्लू ब्रांड नाम से पेश किया है। इस दवा को भी मंजूरी मिल चुकी है। खबरों की मानें तो यह दवा डॉक्टर की अडवाइज पर 103 रूपये प्रति टेबलेट मिलेगी।
फेंफड़ों को ऐसे कर सकते हैं मजबूत, अधिक समय तक सांस रोकने के लिए करें ये अभ्यास
भारत में कोरोना मामले
आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 4,26,910 पर पहुंच गई है। इनमें से 2,37,252 मरीज अभी तक होकर घर जा चुक हैं। 21 जून को 9,069 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। देश में अभी भी 1,75,904 मरीज महामारी से जूझ रहे हैं। इनमें से 8944 मरीज गंभीर हालत में है। जबकि अभी तक 13703 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 426 लोगों ने दम तोड़ा है।

अन्य समाचार