युवक की हत्या कर शव बोरा में बांध फेंकने वाले दो भाई गिरफ्तार

कैमूर : जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के धरवार गांव के पास चाट में 13 जून को एक युवक का बोरा में बंधा हुआ शव मिला था। जिसकी तत्काल पहचान नहीं हो सकी। बाद में सोशल मीडिया पर डाले गए फोटो से उसकी पहचान रोहतास जिला के करगहर थाना के बबनबरेठा गांव निवासी मटुर प्रजापति का पुत्र अनिल प्रजापति के रूप में हुई। इस मामले में एसपी दिलनवाज अहमद ने टीम गठित कर जांच शुरू कराया। तब खुलासा हुआ कि उसकी हत्या की गई है। इस मामले में शनिवार की रात पुलिस ने हत्या करने वाले दो भाईयों को गिरफ्तार किया। जो भभुआ नगर के वार्ड नंबर 25 निवासी अजय कुमार व विक्की कुमार पिता प्रेमचंद्र साह हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के साथ मृतक की बाइक, एटीएम कार्ड, डीएल व घटना में प्रयुक्त राड व डंडा बरामद किया गया है। इस संबंध में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में नगर परिषद के संवेदक आलोक सिंह की भूमिका संदिग्ध पाई गई। क्योंकि अनिल प्रजापति संवेदक का ड्राइवर था। लेकिन पूछताछ में संवेदक ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया। इसी क्रम में जानकारी मिली की उसका संबंध कुछ महिलाओं से था। लेकिन पूछताछ में किसी की संलिप्तता सामने नहीं आई। तब मृतक के मोबाइल के सीडीआर की छानबीन की गई। जिसमें एक संदिग्ध नंबर की पहचान हुई जो सुदर्शन यादव के नाम से था। जिसे हिरासत में लिया गया। उसने पूछताछ में बताया कि वह एक सिम मोहनियां के डंडवा निवासी अजय कुमार को दिया है। जो फिलहाल भभुआ वार्ड नंबर 25 में रहता है। तब पुलिस ने उसे पकड़ा। पहले पूछताछ में उसने गलत जानकारी दी। लेकिन जब साक्ष्य सामने कर पूछताछ की गई तो उसने सब सही बता दिया। उसने बताया कि अनिल प्रजापति के साथ मिल कर वह व उसका भाई विक्की शराब का धंधा करते थे। पुलिस की कड़ाई से शराब आना बंद हो गई तो अनिल ने 13 हजार रुपये बार्डर पर किसी के द्वारा छिनने की बात कही। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। जब दोनों भाई पैसा मांगने लगे तो अनिल पुलिस से कह पकड़वाने की धमकी देने लगा। इसी बात से आवेशित दोनों भाईयों ने उसे अपने घर के तहखाने में ले जाकर लाठी-डंडा से पीट-पीट कर हत्या कर दी और वहीं रखी गई कुट्टी में शव को छिपा दिए। इसके बाद उसी की बाइक से शव को बोरा में बांध कर धरवार के पास चाट में फेंक दिए। उसके कागजात को बगले के खटाल के पीछे जमीन में गाड़ दिए और बाइक को लावारिस हालत में छोड़ दिए। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार