अरवल। अरवल-जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 110 स्थित नगर थाना क्षेत्र के भदासी बाजार के समीप रविवार की अहले सुबह टाटा मैजिक तथा ट्रक की टक्कर में मैजिक पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक महेंदिया थाना क्षेत्र के टेरी गांव निवासी कुंदन कुमार बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुंदन अपने टाटा मैजिक लेकर करपी प्रखंड के मुरारी नादी गांव मुर्गी लाने जा रहा था। वह ज्योंहि भदासी बाजार के समीप पहुंचा कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक ने रोजदार टक्कर मारते हुए चला गया। परिणामस्वरूप मैजिक पर बैठे चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने दोनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जहां इलाज के दौरान कुंदन की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से जख्मी व चालक लालबाबू को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। उसकी मौत हो जाने की सूचना मिलते ही टेरी गांव में मातम का माहौल कायम हो गया। घटना के बाद उसके स्वजन तथा ग्रामीण पोस्टमार्टम हाउस के समीप पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराकर स्वजनों को सौंप दिया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जगह जगह हुआ योग शिविर का आयोजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस