अरवल । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले क्षेत्र में अनेक स्थानों पर योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा भाजपा कार्यालय के अलावा अन्य लोगों ने योगाभ्यास कर लोगों को संदेश देने का कार्य किया । अभाविप की नगर इकाई अरवल के द्वारा गांधी मैदान में योगाभ्यास का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर योग से होने वाले लाभ के बारे में लोगों को बताया गया कि योगाभ्यास से कैसे शरीर को रोग से मुफ्त रख सकते हैं। योग से ही शरीर को सबल एवं निरोग रखा जा सकता है। उपस्थित लोगों को लोम विलोम कपालभाति सूर्य नमस्कार इत्यादि अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर नगर मंत्री विकास कुमार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीतीश कुमार, जिला एसएफडी प्रमुख बागीश कुमार पाठक ,नगर मंत्री सूरज कुमार ,अतुल कुमार ,शंकर कुमार, आरिफ कुमार के अलावा अन्य लोग शामिल थे भाजपा कार्यालय अरवल में कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय पासवान तथा जिला मीडिया प्रभारी चंदन चंद्रवंशी ने कहा कि यदि मन और शरीर स्वास्थ्य नहीं रहे तो लक्ष्य को पाना असंभव है। योग करने से ही मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरेंद्र नारायण सिंह जिला मंत्री शेषनाग ठाकुर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोइन अंसारी नगर अध्यक्ष शंकर साहनी शशिभूषण भट्ट जगदीश यादव कन्हैया चंद्रवंसी के अलावे अन्य लोग शामिल थे। इधर करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्यमंदिर परिसर में जगदंबा युवा क्लब द्वारा योगाभ्यास का आयोजन किया गया। क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष चुन्नु शर्मा ने बताया कि सभी लोगों को योग को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। यह शरीर को स्वस्थ्य रखता है और मानसिक स्थिति भी मजबूत होता है। इस मौके पर ज्ञानी शर्मा, प्रभात शर्मा, रौशन शर्मा, चंदन शर्मा आदि लोग मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस