मतदान केंद्रों का करें भौतिक सत्यापन और भेजें प्रस्ताव

अरवल। अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।इस दौरान कई प्रकार के आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्यों की समीक्षा भी की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने अपने कार्य क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने के लिए निर्देश दिया । मूल मतदान केंद्र जिस पर मतदाताओं की संख्या एक हजार से अधिक है वैसे मतदान केंद्रों के मतदाताओं के लिए सहायक मतदान केंद्र के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया इस दौरान स्वीप के लिए कार्य योजना एवं कोविड-19 की ²ष्टि पथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनावी पाठशाला के अलावा अन्य तैयारी करने का निर्देश दिया गया। जीविका के द्वारा लाभुकों का सर्वे में छूटे हुए लाभुक परिवारों को राशन कार्ड बनाने की समीक्षा भी की गई ।उन्होंने सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देशों का ससमय निपटारा करने के लिए निर्देश दिया। कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मियों को कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जगह जगह हुआ योग शिविर का आयोजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार