कैमूर : रामगढ़ के एक गांव में नोएडा से आया युवक कोरोना से संक्रमित हो गया है। बड़ौरा पंचायत के गांव में यह युवक छह दिन पहले गांव आया था। प्रशासन ने संक्रमित के घर से सौ मीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है। हालांकि सील के नाम पर महज खानापूर्ति की गई है। कंटेनमेंट जोन में बाहर से किसी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। पॉजिटिव रिपोर्ट मिलते ही रविवार को प्रशासन गांव पहुंचा। ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव व सजग रहने की जानकारी दी। इसके बाद संक्रमित युवक को स्पेशल एंबुलेंस से मोहनियां स्थित आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया। रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डा. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि संक्रमित युवक के परिजनों को 14 दिन तक होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है। परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि 59 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था। इसमें 58 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है। पॉजिटिव आए युवक की उम्र 40 वर्ष है। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि 45 अन्य लोगों का सैंपल भेजा गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है। बीडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित कर दो गलियों की बैरिकेडिग की गई है। देखरेख के लिए विकास मित्र को प्रतिनियुक्त किया गया। इस जोन में 15 घर शामिल हैं। बता दें कि रामगढ़ प्रखंड में भी कोरोना का असर हो गया है। इसके बाद भी लोगों में कोई सतर्कता नहीं दिख रही। बाजार हो या वाहन कहीं किसी के द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिग का अनुपालन नहीं किया जा रहा और न ही लोग मास्क लगाने में रुचि दिखा रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन भी सतर्क नहीं दिख रहा।
आसमान में बादल छाए रहने से नहीं दिख सका सूर्यग्रहण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस