पटना.वैशाली के पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके संपर्क में आने वालों को ट्रेस करना शुरू कर दिया गया है. इस बारे में उनसे पूरी जानकारी लेकर वैशाली के डीएम ने मुजफ्फरपुर व पटना जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया है. वैशाली डीएम की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व सांसद पिछले तीन माह से महनार प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव में ही रह रहे थे. देश के दूसरे राज्य या विदेश नहीं गए हैं. तीन माह से उन्हें खांसी की शिकायत थी. बीते चार जून को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. 10 जून को मुजफ्फरपुर में अपने निवास स्थान पर सात दिनों के लिए रुके. 17 जून को उनमें कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट दी गई. इधर, मुजफ्फरपुर के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सीएस व जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित कर दिया है. मेडिकल टीम ने इनके जिले के संपर्क वालों की तलाश शुरू कर दी है. पटना से लेकर मुजफ्फरपुर तक इनके संपर्क में आने वाले व साथ रहने वाले की संख्या दो दर्जन से अधिक है. संख्या और बढ़ेगी. अभी टीम कुल संख्या बताने की स्थिति में नहीं है. स्क्रीनिंग हो रही है. जिनमें लक्षण दिखा है, उनकी जांच के लिए सैंपल लिया गया है.