ये बात तो सब जानते हैं कि हम अपनी जिन भावनाओं को शब्दों के जरिए बयां नहीं किया जा सकता है, उन भावनाओं को प्यार से किसी को गले लगाकर बयां कर सकते हैं।
हग डे सिर्फ लवर्स के लिए नहीं होता है, बल्कि इस दिन को किसी के साथ भी सेलिब्रेट किया जा सकता है। क्योंकि किसी को गले लगाने से एक खूबसूरत एहसास तो होता ही है, इसके साथ ही सेहत को भी बहुत से फायदे होते हैं। और इस बात का पुष्टि कई स्टडीज में हो चुकी है।
हग करने से ये होते है फायदे
1. दिल के लिए
हाल ही में हुई एक स्टडी की रिपोर्ट में बताया गया कि हग करने से शरीर के अंदर लव हार्मोन ऑक्सीटोसिन का स्तर बढ़ जाता है। जिसकी मदद से दिल सेहतमंद रहता है।
2. तनाव में कमी
बहुत स्टडी की रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर आप किसी स्पेशल व्यक्ति को हग करते है तो आपके अंदर स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल के स्तर में कमी हो जाती है। हग करने के साथ तनाव तो कम होता ही है ओर इसके साथ ही व्यक्ति की याद्दाश्त भी तेज होती है।