स्किन के कालेपन को दूर करने के लिए इस्तेमाल करे कमाल के फेस पैक

शाइनी और ग्लोइंग स्किन हर कोई पाना चाहता है| प्रदूषण, तेज़ धूप, बदलती लाइफस्टाइल के कारण अकसर स्किन पर टैनिंग होने लगती है और स्किन काली होने लगती है| वैसे तो बाज़ार में अनेको सौन्दर्य उत्पाद मौजूद है परन्तु घर में बनाए गए फेस पैक स्किन पर चार चांद लगा सकते हैं| इसको लगाने से स्किन के कालेपन को मिनटों में दूर किया जा सकता हैं| इन निम्नलिखित फेस पैक को हाथ और पैरों पर लगाने से आप स्किन का कलर ग्लोइंग पा सकते हैं -

ऑरेंज का सूखा छिलका और दूध लगाएं
इस फेस पैक को लगाने से स्किन चमकने लगती हैं। संतरे के पाउडर में दूध मिक्स कर लें और फिर अपने हाथों और पैरों पर अप्प्लाई करें| कुछ देर बाद इसे पानी से साफ कर लें| ऐसा करने से स्किन का कालापन दूर हो जाएगा।
कच्चा दूध लगाएं
काले हाथ और पैर से छुटकारा पाने के लिए आप स्किन पर कच्चा दूध अप्प्लाई कर सकते हैं| इसको अपने हाथों और पैरों पर लगाएं और मालिश करें| ऐसा करने से आपकी स्किन का रंग गोरा हो जाएगा|
नींबू का रस, चन्दन, खीरे, टमाटर लगाएं
चंदन, टमाटर, खीरा, और नींबू के रस का पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस मिक्सचर को करीब 15 मिनट के लिए स्किन पर अप्प्लाई करें। फिर फेस को पानी से धो लें| चेहरा, हाथ और पैर चमक उठेगा|
बादाम, दूध, बेसन, नींबू का रस लगाएं
बादाम, दूध, बेसन, नींबू के रस का मिश्रण तैयार कर लें| फिर इस पेस्ट को अपनी स्किन पर अप्प्लाई करें। करीब 15-20 मिनट बाद फेस वॉश कर लें| इससे स्किन का कालापन दूर हो जाएगा|

अन्य समाचार