लखीसराय । पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने जिले के मेदनी चौकी थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा को हटाकर लखीसराय थाना में पदस्थापन का इंतजार कर रही एसआइ रूबीकांत कच्छप को मेदनी चौकी थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया है। इससे पहले रूबी माणिकपुर ओपी में भी बतौर थानाध्यक्ष रह चुकी है। एसपी ने मेदनी चौकी थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेदनी चौकी थानाध्यक्ष के रूप में मुकेश कुमार वर्मा की थानेदारी एवं उनकी कार्यशैली को लेकर क्षेत्र के लोगों में गहरी नाराजगी थी। कई मामलों में थानाध्यक्ष की भूमिका पर सवाल उठने लगे थे। इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों तक भी पहुंची थी। लेकिन, लॉक डाउन के कारण एसपी त्वरित कार्रवाई करने से बचते हुए इंतजार करते रहे। उधर लखीसराय थाना से स्थानांतरण होने पर एसआइ रुबिकांत कच्छप ने बताया कि सोमवार को वह मेदनीचौकी थानाध्यक्ष का प्रभार ग्रहण करेगी।
बाबू जी की सख्ती के आगे मैं कलेक्टर नहीं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस