मांगों के सर्मथन में सेविकाओं ने किया प्रदर्शन

सहरसा। प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही सेविका प्रमिला कुमारी, वंदना कुमारी, सरिता देवी, नूतन कुमारी, चंदा कुमारी आदि ने बताया कि हम लोग अपने अपने पोषक क्षेत्र में हर तरह के विकट समय और समस्याओं में सेवा देते रहते हैं। फिर भी सरकार द्वारा हमारे मानदेय सहित अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी नहीं कर रही है। सेविकाओं ने मानदेय में बढ़ोतरी करने, अन्य सरकारी कर्मियों के तरह टीए-डीए सहित अन्य सुविधा देने आदि की मांग की। इस मौके पर अरुणा गुप्ता,रंजू कुमारी, शशि कला कुमारी,पूजा कुमारी, सुगंधा कुमारी,शकुंतला गुप्ता, उषा कुमारी,ममता कुमारी,रानी देवी, आशा देवी, गीता देवी, किरण कुमारी, मीरा कुमारी, रजनी कुमारी सहित अन्य सेविका मौजूद थी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार