अगर आप सैमसंग के किसी फ्लैगशिप फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो Samsung Galaxy Note 10 Lite आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। फोन की कीमत में कटौती कई गई है और अब इस फोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये हो गई है। इस फोन की कीमत में कटौती करने के साथ ही कंपनी कैशबैक ऑफर लेकर भी आई है। गैलेक्सी नोट 10 लाइट खरीदने के लिए सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा किसी और बैंक के कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत अब 37,999 रुपये हो गई है। ग्राहक 8 जीबी रैम वेरिएंट को 39,999 रुपये में खरीद पाएंगे। यानी कटौती 4,000 रुपये की है। बता दें कि Samsung Galaxy Note 10 Lite के 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत क्रमशः 41,999 रुपये और 43,999 रुपये थी। टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स की माने तो 40 हजार के बजट में यह फोन काफी अच्छा है। इसको इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स का मानना है कि इस फोन को इस्तेमाल करने में उन्हें कभी किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई है। आइये जानते हैं इ इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।
4 रियर कैमरे के साथ Motorola One Fusion Plus भारत में हुआ लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स और कीमत
Samsung Galaxy Note 10 Lite के स्पेसिफिकेशन
- सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इस फोन का डिज़ाइन गैलेक्सी नोट 10 से प्रेरित है। फोन एस पेन स्टायलस के साथ आता है।
- Galaxy Note 10 Lite में कंपनी ने अपना एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर दिया है, जो 10एनएम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है और इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.7 गीगाहर्ट्ज़ है।
- इस स्मार्टफोन में 8 जीबी तक रैम दी गई है।
- कैमरे की बात करें तो फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल ऑटोफोकस प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। तीसरा सेंसर भी 12 मेगापिक्सल का है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन फीचर्स है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
- फोन की बैटरी की बात की जाए तो Galaxy Note 10 Lite में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी।
- फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
- इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।