सासाराम, रोहतास। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया पंचायत के फाजिलपुर गांव में शुक्रवार की रात विषैला सांप के काटने से दो बहनों की मौत हो गई। मरने वाली दोनों बहनें रिश्ते में मौसेरी बहन बताई जाती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करैत सांप के काटने से फाजिलपुर गांव निवासी अर्जुन चौधरी की 15 वर्षीय पुत्री आशा कुमारी व नटवार थाना क्षेत्र के करहंसी शिवपुर टोला निवासी बाबूधन चौधरी की पुत्री 14 वर्षीय पूजा कुमारी की मौत हो गई है। यह घटना रात में उस वक्त हुई जब दोनों बहनें सोई हुए थी। तभी विषैले सर्प ने दोनों को डंस लिया। बताया जाता है कि पूजा अपनी मौसी के गांव फाजिलपुर आई हुई थी। के अनुसार दोनों बहन एक ही कमरे में सोई थी और सोते समय ही रात्रि में सांप ने काट लिया। विषैला सांप के काटने की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों ने कमरे में छिपे सांप को खोजकर मार डाला। ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि एक दो दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण पहाड़ी की तरफ से आया सांप घर में घुसा होगा। यह गांव पहाड़ से सटा हुआ है। घटना की सूचना पाकर सासाराम प्रखंड के मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता संजीव मोहन ने पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया।
अब बेकार नहीं बैठेंगे कामगार, गांव में ही मिलेगा रोजगार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस