सहरसा। कोरोना आइसोलेशन सह उपचार केंद्रों पर निर्धारित मैन्यू के अनुसार खाना नहीं देने की शिकायत मिलने पर डीएम कौशल कुमार ने मनोरमा मेमोरियल सोसायटी के सभी प्रकार के भुगतान पर रोक लगा दिया है। डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि कोरोना संक्रमित के इलाज हेतु जिला आइसोलेशन सह उपचार केंद्र पर भोजन, नाश्ता फल आदि आपूर्ति का निर्देश इस संस्था को दिया गया, परंतु लगातार खाना खराब दिए जाने की शिकायत मिल रही है। जांच के क्रम में भी शिकायत सही पाया गया। इस आलोक में डीएम ने इस संस्था के सभी प्रकार के भुगतान पर रोक लगा दिया है।
20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस