चंदन-मुल्तानी मिट्टी : स्कीन पर नेचुरल कोमलता लाने के लिए चंदन व मुल्तानी मिट्टी से तैयार फेसपैक लगा सकते हैं. इसके लिए बराबर मात्रा में मुल्तानी मिट्टी व चंदन पाउडर को लें.
कील-मुहांसों की परेशानी से राहत देने वाली चुटकीभर हल्दी व 3-4 चम्मच दूध डालकर इस मिलावट को एक पेस्ट के रूप में तैयार कर लें. सूखने तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
लौंग फेसपैक : लौंग में औषधीय गुण होते हैं. इस वजह से यह मुहांसों के उपचार के लिए बढिय़ा साबित होता है. साथ ही चेहरे पर दाग भी नहीं रहते. स्कीन के रोमछिद्रों में भरे ऑयल को निकालने में भी यह सहायक होता हे. प्रतिदिन यदि इससे चेहरा धोया जाए तो खासतौर पर ऑयली स्कीन के कारण होने वाले मुहांसें समाप्त होकर चमक बढ़ती है. इसके लिए 4-5 लौंग को थोड़े से पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें. इसे मुहांसों पर लगा कर रातभर के लिए छोड़ दें. प्रातः काल उठते ही पानी से धो लें.