रोहतास। बंजारी स्थित भारत डालमिया सिमेंट फैक्ट्री में शुक्रवार की शाम गर्म सिमेंट गिरने से मजदूर झुलस गए। जिनमें दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए तत्काल नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार ले जाया गया है, जबकि अन्य मजदूरों को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक चिकित्सा कराकर उन्हें घर भेज दिया गया।
प्लांट हेड राजकुमार बानवीर ने बताया कि तकनीकी कारणों से यह दुर्घटना घटित हुई, जिसमें पांच श्रमिक लालेश्वर यादव, उमाशंकर यादव, शिवपूजन यादव, सतीश पांडेय, दिनेश कुमार सिंह जख्मी हो गए। इनमें लालेश्वर यादव एवं उमाशंकर यादव गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच ले जाया गया है। जबकि अन्य श्रमिकों के पैरों में चोटें आई है। उन्हें स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार कराकर घर भेज दिया गया। गंभीर रूप से जख्मी श्रमिकों का बेहतर इलाज कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। साथ ही प्रबंधन ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय टीम का गठन किया है। श्रमिकों को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी कंपनी की तरफ से दिया गया है।
मंत्री ने सौंपा चार लाख का चेक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस