वज्रासन एक ऐसा आसन है जो किसी भी समय किया जा सकता है. लेकिन इसका सबसे ज्यादा फायदा खाना खाने के बाद होता है. साथ ही इससे कमरदर्द में भी आराम मिलता है.
ऐसे करें यह आसन घुटनों को मोड़कर पंजों के बल सीधा बैठें. दोनों पैरों के अंगूठे आपस में मिलने चाहिए व एडिय़ों में थोड़ी दूरी होनी चाहिए. शरीर का सारा वजन पैरों पर रखें व दोनों हाथों को जांघों पर रखें. कमर से ऊपर का भाग बिल्कुल सीधा हो व इस अवस्था में लंबी सांस लें. यह आसन 10 मिनट तक कर सकते हैं. यदि आपको यह परेशानी नहीं करें खाने के तुरंत बाद वज्रासन की मुद्रा में बैठने से पाचनक्रिया ठीक रहती है. इससे दिल पर दबाव नहीं रहता व रीढ़ की हड्डी सीधी रहती है. लेकिन जिन लोगों को जोड़ों का दर्द, गठिया रोग या पैर का किसी भी प्रकार का ऑपरेशन हुआ हो, वे ये आसन न करें.