आप ये जान सके की डिलीवरी नॉर्मल होगी या नहीं, पर अगर आप नियमित डॉक्टर से संपर्क में है तो वो महिला और बच्चे के स्वास्थ्य को देख कर कुछ संकेत दे सकते है की डिलीवरी किस तरीके से होगी
आप को बता दे की यदि किसी महिला को जैसे ही ये पता चले की वो प्रेग्नेंट है, वैसे तो उसे तुरंत ही किसी लेडी डॉक्टर से मिलकर जाँच करवानी चाहिए और गर्भावस्था के दौरान नियमित रूप से डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए।एक बात और यदि डिलीवरी के दौरान महिला को काफी पीड़ा सहन करनी पड़ती है और प्रेग्नेंट लेडी को चाहिए की वो अपने स्वास्थ का पूरा ख्याल रखे वैसे तो डिलीवरी अगर नॉर्मल तरीके से हो तो तकलीफ़ कम हो।
प्रेग्नेंट लेडी की डाइट में विटामिन, कैल्शियम और प्रोटीन की मात्रा अधिक रखे साथ की साथ इसके लिए ताजा फल और हरी सब्जियां खाना चाहिए और साथ ही सही समय पर खाना भी बहुत ज़रूरी है एक बात और गर्भावस्था के दौरान शरीर में पानी की कमी ना हो
आप को ये भी बता दे की यदि प्रेगनेंसी टिप्स फॉर नार्मल डिलीवरी, जन्म लेने वाला बच्चा तभी स्वस्थ होगा जब माँ स्वस्थ हो और तो और प्रेगनेंसी के समय अगर आपको कोई भी रोग के लक्षण दिखते है तो डॉक्टर की सलाह से जल्दी इलाज कराए।
प्रेग्नेंट वीमेन को नॉर्मल डिलीवरी के लिए शारीरिक रूप से चुस्त रहना चाहिए और तो और आप को खुद को एक्टिव रखने के लिए चलना फिरना अच्छा उपाय है, और फिर इससे बच्चा पेट में हलचल करता है और उसे आराम मिलता है।
वैसे आप को ये भी बता दे की लेबर पैन (प्रसव पीड़ा) के समय शरीर में खून की कमी नहीं होनी चाहिए इसलिए नियमित रूप से ब्लड टेस्ट करवाये और ख़ान पान का भी ध्यान रखे।