ज्यादतर लोग अकेला होने पर क्यों करने लगते है स्मोकिंग, आप भी जानिए इस असली और ठोस कारण.

यह दावा ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने अपनी रिसर्च मेंकिया है. शोधकर्ताओं ने लॉकडाउन के बीच अकेलापन व स्मोकिंग पर रिसर्च की. नतीजे के रूप में सामने आया कि लॉकडाउन में अकेले रह रहे लोगों में स्मोकिंगकी लत लग सकती है व जो पहले से ऐसा कर रहे हैं

उनके सिगरेट पीने की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. इस दौरान जिनमें मुद्दे बढ़ते हैं उन्हें इस आदतसे निकलना सरल नहीं होगा.
इसलिए अकेलेपन में स्मोकिंग के मुद्दे बढ़ते हैं रिसर्च करने वाली ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के मुताबिक, हजार में 100 लोगों ने माना कि अकेलापन ही सीधे तौर पर स्मोकिंग की वजह है. रिसर्च में सामने आया कि सिगरेट लोगों का अकेलापन व बढ़ाती है

अन्य समाचार