कोरोना के चलते इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर क्या होगी थीम, जानिए ये रिपोर्ट

दिल्ली की तरह NCR के सभी जिलों में भी कोरोना टेस्ट (Coronavirus Test ) रेट कम कर दिए जाएं। उन्होंने 2400 रुपये में कोरोना टेस्ट करने के आदेश दिए। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'अगर कोरोना टेस्ट की कीमत यूपी और हरियाणा में अधिक लगे तो वह आंतरिक परामर्श के बाद अपनी कीमतें कम करने का फैसला ले सकते हैं।'

अमित शाह ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ सभी को एकजुट होकर आम रणनीति के तहत काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जो कोई भी टेस्ट कराना चाहते हैं, उनका टेस्ट करें।
उधर, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के बाद स्वास्थ्य की देखभाल पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। उम्मीद है कि कोरोना के कारण योग करने का चलन भी बढ़ेगा। बता दें कि कोरोना वायरस महासंकट के कारण अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन इस बार बिल्कुल अलग तरह से किया जाएगा।
भारत सरकार ने इससे पहले ऐलान किया था कि इस बार योग दिवस पर बड़ी संख्या में लोग एक साथ नहीं जुटेंगे। बल्कि लोगों से अपने घरों में ही योग करने की अपील की जाएगी। सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि इस बार कोरोना वायरस की वजह से योग दिवस पर बड़ा कार्यक्रम नहीं होगा, 21 जून को लोगों से डिजिटल योग करने की अपील की जाएगी। इस साल की थीम रहेगी, 'घर पर योग, परिवार के साथ योग'।

अन्य समाचार