रोहतास। विधानसभा चुनाव की तैयारियां प्रशासनिक तौर पर शुरू हो चुकी है। राजनीतिक दल भी अपनी सियासत शुरू कर चुके है। ऐसे में जनता भला पीछे कैसे रहें। जनता भी अपनी हक-हकूक को लेकर उग्र हो रही है। ऐसा ही मामला रोहतास जिला के चेनारी विधानसभा चेनारी प्रखंड में गुरुवार को देखने को मिला।
वर्षों से पगडंडियों के सहारे अपने गांव में जाने को मजबूर देवराढ़ और रेडिया खुर्द गांव के ग्रामीणों ने शिवसागर चेनारी मुख्य सड़क को घंटो जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे बीडीओ सुनील कुमार और सीओ रवींद्र कुमार के समझाने के बावजूद ग्रामीण हटने को तैयार नहीं थे । काफी समझाने बुझाने और आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया। ग्रामीणों के अनुसार चेनारी मुख्य पथ से जोड़ने वाला प्रधानमंत्री ग्राम सड़क लगभग बनकर तैयार है परंतु बीच में लगभग 200 फीट का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। जिसके कारण दोनो गांव मुख्य पथ के संपर्क से कटे हुए है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों तक अंचलाधिकारी सहित कई अधिकारियों के दरबार में चक्कर काटने के बावजूद गांव में जाने के लिए सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। कीचड़ और पगडंडियों से होकर आम जनता को गांव से आने जाने की मजबूरी है। कई बार छोटे बच्चे और स्कूली छात्र-छात्राएं कीचड़ में गिर चुके है। सड़क के अभाव में बहुत से परिवार के बच्चे और बच्चियां की पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है।
कामगारों का स्किल मैपिग करने में जुटा प्रशासन, कौशल के अनुरूप मिलेगा काम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस