अरवल। कुर्था-शकुराबाद मुख्य मार्ग स्थित प्रतापपुर पनशाला के समीप से गुरुवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक करपी थाना क्षेत्र के गुलजार बिगहा निवासी करण कुमार 21 वर्ष बताया जाता है। वह रतनी फरीदपुर एसएफसी के गोदाम में बतौर मजदूर काम करता था। जैसे ही आसपास के लोगों को उसके शव बरामद होने की जानकारी मिली बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए। थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह तथा एसआई महेंद्र तिवारी भी दल बल के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए उसे अरवल सदर अस्पताल भेजा। इस सिलसिले में मृतक के भाई रोहित कुमार के बयान के आधार पर दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हालांकि शव बरामद होने के बाद काफी देर तक उसके शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी लेकिन कुर्था थाने पर मृतक का भाई पहुंचा और उसने शव की पहचान की। दर्ज प्राथमिकी में यह उल्लेख किया गया है कि करण प्रतिदिन अन्य मजदूरों के साथ पिकअप वॉन पर सवार होकर गुलजारबाग से रतनी तथा जहानाबाद जाया करता था। सूचक का कहना है कि बुधवार को आगे बैठने को लेकर विवाद हुआ। यही कारण है कि वापसी के दौरान नामजद अभियुक्तों ने लाठी डंडे से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं साक्ष्य छुपाए जाने के उद्देश्य से सुनसान सड़क के किनारे शव को फेंक दिया गया। जब गुरुवार को आसपास के लोग उस ओर निकले तो उनलोगों ने उसके शव को देखा। इसकी सूचना स्थानीय चौकीदार को दी गई। पुलिस के अनुसार लाठी डंडे और तेज हथियार से उसकी हत्या की गई है।
रालोसपा छात्र प्रकोष्ठ के लोगों ने फूंका सीएम का पुतला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस