क्या आप को भी दिखाई दे रहे है ये लक्षण, तो तुरंत मिले डॉक्टर्स से हो सकता है कोरोना, जानिए

वहीं इसको लेकर कई नई बातें भी सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि ऐसा भी हो सकता है आप इसका शिकार भी हुए हो, आपकी इम्यूनिटी सिस्टम अच्छा होने के कारण आप ठीक भी हो गए हो और आपको पता भी न चला हो।

वहीं ऐसा भी हो सकता है कि आप कम खतरे वाले वायरस का शिकार हुए इसलिए आप जल्दी बेहतर भी हो गए। वहीं इसी बीच आज हम आपको कुछ लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आप इस खतरनाक वायरस का शिकार हुए हैं या नहीं। तो आइए जानते हैं उन संकेतों के बारे में।
बुखार के साथ नाक बहना और जुकाम मौसम के बदलने से भी ऐसा हो सकता है। वहीं कोरोना महामारी के ऐसे वक्त में इन लक्षणों पर ध्यान देना भी जरूरी है। अगर आपकी नाक बहने या गले में खराश के साथ सूखी खांसी और बॉडी का तापमान भी बढ़ता है, तो ये आम फ्लू नहीं बल्कि कोरोना वायरस भी हो सकता है।
सांस लेने में तकलीफ यह कोरोना का सबसे अहम लक्षण है। जो वायरस जिससे कोविड-19 संक्रमण होता है, SARS-nCoV2 श्वसन पथ के ऊपरी हिस्से को अटैक करता है और फेफड़ों की ऊपरी हिस्से को नुकसान पहुंचाता है,
सूंघने में परेशानी युवाओं में अकसर कोरोना वायरस का यह लक्षण देखा गया है। कई मरीजों में ज़ुकाम या बुखार जैसे लक्षण नहीं होते, लेकिन उन्हें सुंधने और स्वाद के महसूस नहीं होता है। यह भी कोरोना वायरस का ही लक्षण है।
सिरदर्द जुकाम के कारण भी सिरदर्द भी होता है, लेकिन भयानक दर्द कोरोना वायरस का लक्षण है।

अन्य समाचार