छिपकली का मरना: घर में छिपकली अगर आ जाए और वह मरने वाली हो या मर जाए तो समझ लें कि आपके घर में नकारात्मक शक्तियों का साया है छिपकली का घर में.. आना बुरी आत्माओं को बुलावा देता है
इस सबसे छुटाकारा पाने के लिए आपको अपने घर में हवन व् पूजा पाठ करवाना चाहिए क्योंकि बिना घर में पूजा किए ये नकारात्मक ऊर्जा नही जाएगी.
छिपकली का आवाज करना: वैसे तो आपने कभी छिपकली की आवाज नही सुनी होगी. क्योंकि ये जब भी घर में आती है तो चुपचाप ही इधर उधर घुमती रहती है ये किसी को नुक्सान नही करती है
लेकिन जब छिपकली आवाज करने लगे तो समझ जाए किसी के साथ दुर्घटना घटने वाली है आपके घर में कोई बड़ी या फिर छोटी दुर्घटना भी घट सकती है.
छिपकली का भागना: आपने देखा होगा जब छिपकली आपके घर में आती है तो कई बार वह खुद ही भागने लगती है यानि कि आपके भगाने से पहले ही वो यहाँ वहां दौड़ रही होती है तो इसका साफ़ मतलब ये होता है कि आपके घर में धन की कमी होने वाली है
आपके बनते काम भी बिगड़ सकते है. कुलमिलाकर आपका बुरा समय शुरू होने वाला है जिसका संकेत ये छिपकली आपको दे रही है.