जयपुर।
राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून, यानी शुक्रवार को मतदान किया जाएगा। उससे पहले 9 जून से कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक निर्दलीयों के साथ दिल्ली रोड पर स्थित रिजॉर्ट-होटल में मजे मार रहे हैं।
इधर, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के विधायक भी जयपुर में टोंक रोड पर स्थित एक निजी होटल में दो दिन से प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा बने हुए हैं।
19 जून को मतदान होगा, उससे पहले 18 जून को भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल ने मंडावरा से भाजपा के विधायक मंजू चौधरी ने घर से आई छाछ-राबड़ी और बेजड़ की रोटी का लुफ्त उठाया।
विधायक मंजीत चौधरी के घर से बनकर आई छाछ-राबड़ी और बेजड़ की रोटी सुबह कलेवे में विधायकों को परोसी गई, जिसका पार्टी के अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ समेत सभी सदस्यों ने देशी खाने का जमकर लुफ्त उठाया।
उल्लेखनीय है कि देश भर की 18 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। इसी दौरान राजस्थान की भी तीन राज्यसभा सीटों के लिए मतदान किया जाएगा।
संख्याबल के हिसाब से 2 सीटों पर कांग्रेस पार्टी के जीतने की पूरी संभावना है, तो एक सीट भाजपा के खाते में जा सकती है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तीन राज्यसभा सीटों पर अपना चौथा उम्मीदवार उतारकर चुनाव को रोचक बना दिया है।