कैमूर : जिले के भभुआ रेंज में करर गांव के पास हरे बहेरा लदी हुई पिकअप को वन विभाग के कर्मियों ने जब्त कर लिया है। पिकअप से 40 बोरा हरे बहेरा , 20 बोरा सरसों पकड़ा गया है। जबकि पिकअप को जब्त कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक जिले के भभुआ रेंज के करर गांव के पास बैरियर पर वन विभाग के कर्मी खड़ा थे। उनको देखते ही चालक पिकअप को छोड़कर भाग गया। उसके बाद वन विभाग के कर्मियों ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें पहले सरसों का बोरा पाया गया। उसके नीचे 40 बोरा हरे बहेरा पाया गया। प्रति बोरा में 35 किलो हरे बहेरा रखा गया था। जांच के क्रम में पता चला कि पिकअप तथा पिकअप पर रखा हुआ सामान अधौरा थाना क्षेत्र के अधौरा गांव निवासी मजरुला मियां पुत्र नुर्शीद आलम का है। इस मामले में पिकअप, सरसों तथा हरे बहेरा को जब्त कर वन विभाग ने रख लिया। इसी मामले में पिकअप के मालिक ने बताया है कि वह गांव के लोगों से ऐसा माल खरीदता है और बाहर भेजता है। इस मामले में बरडीहा गांव के छह लोगों ने वन विभाग में आवेदन दिया है कि जो माल पकड़ा गया है उनसे खरीदा गया है। वह माल बेचने के लिए जा रहा था। हालांकि इस मामले में वन विभाग ने केस दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं दिए गए आवेदन की जांच के लिए वन विभाग के द्वारा हरे बहेरा के पौधे होने का दावा करने की भी जांच की जा रही है। ज्ञात हो कि हरे बहेरा एक औषधीय पौधा है, जिससे कई रोगों की दवाई बनती है। बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिलती है। यह अधिकतर जंगलों में ही पाया जाता है। पेट से जुड़े कई रोग, पाइल्स के अलावा कई रोगों की दवाएं बनती है। बाजार में इसकी कीमत करीब हजारों या लाखों में थी।
जिले के किसान मेंथा की खेती कर हो रहे समृद्धशाली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस