जब दूध फट जाता है तो हम इसका पानी अकसर फेंक देते है लेकिन आप शायद यह नहीं जानते है कि ये पानी कितना पौष्टिक होता है और आपके कितने काम आ सकता है| फटे दूध के पानी में देर सारा प्रोटीन होता है| इसके कई फायदे होते है जैसे - इम्यून सिस्टम को बढ़ाना, मांसपेशियों को मजबूत करना, मोटापा घटाना, हार्ट अटैक से बचाना आदि| यह प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है| इसको अपने आहार में शामिल करें| इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होता| इस पानी को आप बहुत से कामो में इस्तेमाल कर सकती है| आइए जानते है फटे दूध के पानी के उपयोग -
1 आटा गूंदने में ले काम - आप सादा पानी की जगह आटा गूंदने में इस पानी का इस्तेमाल करेंगी तो आपकी रोटी व परांठे नरम व मुलायम बनेंगे और प्रोटीन से भी भरपूर होंगे |
2 जूस में मिलाएं - यदि आप सुबह फल व सब्जियों का जूस नियमित रूप से पीते है तो जूस में पानी की जगह फटे दूध का पानी मिलाएं|
3 सब्जियों की ग्रेवी में मिक्स करें - बहुत सारी ग्रेवियों में खट्टा स्वाद होता है जो कि टमाटर, इमली, अमचूर या दही के इस्तेमाल के कारण होता है| अगर आप ग्रेवी का खट्टापन कम करना चाहती है तो इस पानी को प्रयोग में ला सकती है|
4 उपमा का स्वाद बढ़ाए - उपमा में यदि आप टमाटर या दही मिलाती है तो इनकी बजाए आप फटे दूध का पानी उपमा में मिलाएं| इस पानी का फ्लेवर एकदम हल्का होता है| इस पानी को उपमा में मिलाने से अपमा का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाएगा|
जब दूध फट जाता है तो हम इसका पानी अकसर फेंक देते है लेकिन आप शायद यह नहीं जानते है कि ये पानी कितना पौष्टिक होता है और आपके कितने काम आ सकता है| फटे दूध के पानी में देर सारा प्रोटीन होता है| इसके कई फायदे होते है जैसे - इम्यून सिस्टम को बढ़ाना, मांसपेशियों को मजबूत करना, मोटापा घटाना, हार्ट अटैक से बचाना आदि| यह प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है| इसको अपने आहार में शामिल करें| इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होता| इस पानी को आप बहुत से कामो में इस्तेमाल कर सकती है| आइए जानते है फटे दूध के पानी के उपयोग -
1 आटा गूंदने में ले काम - आप सादा पानी की जगह आटा गूंदने में इस पानी का इस्तेमाल करेंगी तो आपकी रोटी व परांठे नरम व मुलायम बनेंगे और प्रोटीन से भी भरपूर होंगे |