रोहतास। आसन्न विधान सभा चुनाव से पहले एक जगह पर कार्यावधि पूरा किए 2174 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को शाहाबाद रेंज के डीआइजी पी कन्नन ने बुधवार की शाम स्थानांतरण किया। स्थानांतरित होने वाले पुलिस अधिकारियों में रोहतास, कैमूर, भोजपुर व बक्सर जिला के शामिल हैं। ये अधिकारी व पुलिस कर्मी जिले में छह वर्षों से तैनात थे।
डीआइजी मुख्यालय के डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एक जिले में छह वर्षों से अधिक कार्य करने वाले पुलिसकर्मी व अधिकारी को जिला अवधि पूर्ण होने के तहत दूसरे जिले में स्थानांतरित किया गया है। इसमें शाहाबाद प्रक्षेत्र के कुल 2174 पुलिसकर्मी शामिल हैं। जिसमें 16 पुलिस इंस्पेक्टर, 88 पुलिस सब इंस्पेक्टर, 190 सहायक अवर निरीक्षक के अलावा 380 हवलदार तथा 1500 सिपाही भी शामिल हैं। डीएसपी ने बताया कि स्थानांतरित होने वाले पुलिसकर्मियों व पुलिस अधिकारियों को नए जगह पर शीघ्र योगदान देने का निर्देश दिया गया है। वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चुनाव पूर्व काफी दिनों से एक स्थान पर जमें अधिकारियों को स्थानांतरित किया जाना है, जिसके आलोक में शाहाबाद रेंज में भी 294 पुलिस अधिकारी व 1880 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है। स्थानांतरण होने वाले पुलिस कर्मी
कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से डेहरी के दो मोहल्ले सील यह भी पढ़ें
सिपाही 1500
हवलदार 380
सअनि 190
333.41 करोड़ से बनेगा पंडुका पुल, डीपीआर समर्पित यह भी पढ़ें
पुअनि 88
इंस्पेक्टर 16
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस