कैमूर : स्थानीय थाना क्षेत्र के जैतपुर कला पंचायत में स्थित बड़वान की घाटी के समीप बुचा गांव का मंगरु बिद दो गैलन में 15 लीटर देशी निर्मित महुआ शराब लेकर आ रहा था। उसके आने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस बड़वान की घाटी पहुंच कर उसे पकड़ने में जुट गई। लेकिन धंधेबाज पुलिस को देखकर शराब छोड़ कर भाग गया। पुलिस उसे पकड़ने के लिए खदेड़ी, लेकिन धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि भागे धंधेबाज के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं दूसरी टोडी गांव के राजू पासवान को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। जिसे बाबू शिव गोविद प्रसाद मेमोरियल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि होने पर जेल भेज दिया गया।
हत्या में प्राथमिकी अभियुक्त बने चार लोग निर्दोष यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस