रोहतास : स्थानीय काशी घाट पर मंगलवार की रात पलम्बर मिस्त्री की हत्या के मामले में दो अपराधियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल , छह जिदा कारतूस और मोबाइल बरामद किआ है। मृतक के भाई के बयान पर कुल नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है।
थानाध्यक्ष रामविलास चौधरी ने बताया कि बासुगंज सिकरियां निवासी खदेरन पासी का पुत्र संतोष कुमार पलम्बर का काम करता था। मंगलवार को वह बिक्रमगंज से काम करके काशीघाट के रास्ते अपने घर लौट रहा था। इसी बीच पूर्व से घात लगाए तीन अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ गोली चला दी। संतोष को एक गोली सिर में और एक गोली सीने के पास लगी और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। आसपास के लोगों ने गोली की आवज सुनकर दौड़े तो देखा कि अपराधी गोली मारकर भाग रहे हैं। स्थानीय लोगों ने अपराधियों का पीछा किया और पुलिस को सूचना दी। भाग रहे अपराधियों ने घुसियां कला के पास एक बाइक सवार को हथियार दिखाकर रोकने का प्रयास किया। इसी बीच वहां पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने एक अपराधी को यहां गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अपराधी भाग निकले। इसकी सूचना मिलते ही एसडीपीओ राज कुमार ने रेलवे क्रासिग के पास नाकेबंदी की, जिसमें एक और अपराधी पकड़ा गया , जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर एक अपराधी भागने में सफल रहा। पकड़ा गया अपराधी पिटू यादव बिक्रमगंज वार्ड संख्या 25 का निवासी है , दूसरा रेकी चौधरी उर्फ बजरंगी बक्सर जिला के सालिमपुर का निवासी है। एक अन्य अपराधी की पहचान भी हो गयी है। गिरफ्तार अपराधियों ने हत्या से संबंधित कई जानकारी दी है। मृतक के भाई मुन्ना राम ने इस मामले में नौ नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष राम विलास चौधरी ने बताया कि अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।
333.41 करोड़ से बनेगा पंडुका पुल, डीपीआर समर्पित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस