सीरियल 'ये है मोहब्बतें' स्टार अदिति भाटिया ने हाल में ही सोशल मीडिया पर सुशांत की एक थ्रोबैक वीडियो शेयर की। इसी के साथ उन्होंने उन लोगों पर भी गुस्सा निकाला, जो सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर डिप्रेशन से बाहर कैसे निकले इसकी सलाह दे रहे है।
ये दुनिया कितनी ज्यादा झूठी हैः अदिति भाटिया
वीडियो में अदिति भाटिया कहती दिखाई दे रही हैं, 'मैं कभी इन सारी चीजों के बारे में बात नहीं करती हूं, लेकिन जो भी सुशांत के साथ हुआ है। उसके बारे में मैं सोचने बंद नहीं कर पा रही हूं। मैं उसके वीडियोज देख रही हूं बार बार और मेरे दिमाग से ये बात नहीं निकल रही है। ये दुनिया कितनी ज्यादा झूठी है, मतलब लोग कहते हैं, जब आपके पास पॉवर होती है, फेम होता है, पैसा होता है तो दुनिया आपके पीछे पीछे घूमती है। लेकिन इस मामले में तो ऐसा भी नहीं था। तो मतलब दुनिया कितनी ज्यादा झूठी है।'
I wish they picked up your calls and spoke to you instead of posting on social media today... ?
A post shared by Aditi Bhatia ? (@aditi_bhatia4) on Jun 15, 2020 at 7:28pm PDT
सुशांत का फोन तक नहीं उठाते थे लोग
बाद में उन्होंने सुशांत का पुराना वीडियो शेयर किया। वीडियो में सुशांत कहते है'मैं हमेशा अपने काम की बात करता हूं, क्योंकि इसके अलावा मैं काफी बोरिंग हूं। ईमानदारी से कहूं तो मेरे केवल दो ही दोस्त हैं। मैं दोस्त नहीं बना सकता, ऐसा नहीं है कि मुझे लोग पसंद नहीं हैं, लेकिन कहीं न कहीं लोग मेरी बातों में दिलचस्पी नहीं रखते। किसी से मुलाकात करके मुझे पहली बार ऐसा लगेगा कि वह मुझे पसंद कर रहे हैं, लेकिन बाद में वह मेरी कॉल उठाना भी बंद कर देते हैं। मुझे पता है कि हर समय खुश रहने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है।'
बाद में अदिति ने कहा, 'देखा आपने, क्या फायदा है? अभी पूरी दुनिया उठके उसके बारे में पोस्ट कर रही है। ये दुनिया इतनी झूठी है के चीजों को खुद महसूस नहीं करती है। ना ही प्रोसेस करती है, उससे पहले तो सोच रहे होते हैं कि पोस्ट कैसे करें इस चीज के बारे में। ये है आज की दुनिया अरे यार पहले चीज को महसूस तो कर लो। बस दूसरों का वेलिडेशन चाहिए। कोई अच्छा काम करता है तो वह यह सोचकर पोस्ट नहीं करता है कि मैं 100 लोगों की मनाऊ कि तुम भी जाके अच्छा काम करो। वो इस लहजे से पोस्ट करता है कि भाई देखो मैं अच्छा इंसान हूं और मैं यहां ये साबित करने आया हूं। ये है सोशल मीडिया, ये है आज की दुनिया, हद है यार। पहले न इंसान बनो, बहुत आसान होता है ये पोस्ट करना कि मेंटल हेल्थ। बहुत फैंसी लगता है ये शब्द।' उन्होंने आखिरी में कहा, 'इंसान पहले बनो सोशल मीडिया यूजर बाद में।'
बता दें कि बीते रविवार को सुशांत ने अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली हालांकि इसकी वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।