सभी स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करेगा, एलोवेरा के एक मिश्रण..

आजकल के बदलते लाइफस्टाइल के चलते दिनभर की भागदौड़ के बाद स्किन से जुड़ी हुई समस्याएं सभी को होती हैं। धूप के कारण चेहरे पर झाइयां हुआ दाग हो जाते हैं। कभी कोई मुहास या पिंपल चेहरे पर निकल आता है और जाते-जाते दाग छोड़ जाता है। उसे दूर करने के लिए लोग बहुत-से घरेलू नुस्खे आजमाते हैं। लेकिन वह दाग टस से मस नहीं होता।

अब हम आपको एक ऐसा पैक बना बताने जा रहे हैं, जोकि आपकी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा व सभी दाग धब्बों को दूर करेगा। इस पैक को बनाने के लिए आपको खर्चा करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
सुंदर सभी को अच्छा लगता है। सूरत और बेदाग चेहरा सभी को चाहिए होता है। थोड़ा-सा भी अगर हमारी स्किन खराब हो जाए, तो तरह-तरह की चीजें इस्तेमाल कर कर उसको ठीक करने की करते हैं। लड़कियां तो इस परेशानी से तंग आ जाती हैं और महंगे-महंगे कॉस्मेटिक्स व घरेलू नुस्खे प्रयोग करती हैं, एक हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए।
आपकी यह परेशानी हम दूर कर सकते हैं हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताइए जिसका रोज प्रयोग करने से आपको स्किन से जुड़ी हुई सभी परेशानियों से निजात मिलेगी। साधारण स्किन के लिए जो चीज फायदेमंद हो, जरूरी नहीं कि वह चीज ऑइली व ड्राई स्किन के लिए भी फायदा पहुंचाए। आपको परेशान होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। हम आपको एक ऐसा फेस मास्क बताने जा रहे हैं, जो स्किन की सभी परेशानियों से आप को मुक्त करेगा। एलोवेरा एक ऐसा उपाय है जो कि आपकी स्किन की सभी परेशानियों के लिए कारगर सिद्ध होगा। एलोवेरा और हल्दी के फेस पैक से आपको स्किन के बेस्ट रिज़ल्ट मिलेंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको बिल्कुल भी खर्चा करने की जरूरत नहीं होगी। आमतौर पर सभी के घर में एलोवेरा का पौधा मिलता ही है। इसके साथ ही मसालों में हल्दी भी घर में मिलती है। एलोवेरा फेस पैक बनाने की विधि इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको सिर्फ दो चीजों की आवश्यकता होगी। एलोवेरा का एक पत्ता ले। इसके अंदर का जैल बाहर निकाल ले। अब उसे एक बाउल में निकाल कर, उसमें दो चुटकी हल्दी और एक नीबू का रस डालकर पीस लें। तैयार हुए पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इस पैक के निरन्तर प्रयोग से कुछ ही दिनों में आपका चेहरा साफ व सुंदर हो जाएगा। 1 घंटे के बाद पानी की कुछ बूंदे हाथों पर लेकर अपने चेहरे की मसाज करें। इसके बाद साफ नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें। इस पैक को हफ्ते में कम से कम 4 बार लगाएं। इससे आपके चेहरे की सभी दाग धब्बे व अन्य परेशानियां दूर हो जाएंगी।

अन्य समाचार