बक्सर : बीते 25 दिनों से धनसोई में ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाए जाने से आरा-मोहनिया हाइवे पर 15 किलोमीटर से भी लंबी कतार लगी थी। जिससे इस मार्ग पर चलनेवाले छोटे वाहनों तथा पैदल लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सोमवार को नो इंट्री हटने के बाद ट्रकों का 25 दिन से बंद परिचालन शुरू हो गया है। जिससे छोटे वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को राहत मिली है।
जानकारों की मानें तो पिछले 25 दिनों से इटाढ़ी में नो एंट्री के बाद आरा-मोहनिया हाइवे पर सड़क किनारे काफी लंबी कतारें लग गई थी। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। सोनवर्षा निवासी सुनील कुमार, ललित प्रताप भानु, संजय कुमार आदि ने बताया कि हाइवे पर सड़क किनारे ट्रकों के जाम से बाजार करने आनेवाले लोगो को काफी दिक्कत होती थी। दूसरी तरफ, सोनवर्षा बाजार में जाम की समस्या से लोग हलकान थे। ट्रकों का परिचालन शुरू होने से लोगों को राहत मिल गई है। आमजनों में हर्ष व्याप्त है।
मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर धरना देंगे डीलर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस