बक्सर : नावानगर प्रखंड के टिकपोखर खेल मैदान में न्यू स्मार्ट क्रिकेट क्लब टिकपोखर द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच नारायणपुर (भोजपुर) बनाम रूपसागर(बक्सर) के बीच खेला गया। रूपसागर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिग करने का निर्णय लिया। इसके बाद नारायणपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 4 विकेट पर 53 रन बनाई।
लक्ष्य को हासिल करने उतरी रूपसागर की टीम ने 7 ओवर में 4 विकेट पर 54 रन बना शील्ड पर कब्जा जमा लिया। मैच में निर्णायक अरुण पाण्डेय व नीरज लाला रहे। इसके पूर्व फाइनल मैच का उदघाटन मां विध्यवासिनी इमरजेंसी हॉस्पिटल सोनवर्षा के चिकित्सक डॉ.जितेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते डॉ.सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को आपसी सदभावना के साथ खेलमा चाहिए। खेल में हार-जीत होती रहती है। हारने वाली टीम को जीतने के लिए और मजबूत बनने का प्रयास करना चाहिए। मैच में मुख्य रूप से राहुल उपाध्याय, धर्मवीर कुमार, नीरज कुमार सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर धरना देंगे डीलर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस