कोरोनावायरस से बचाव में हैंड सैनिटाइजर की बहुत ज्यादा सम्मान है व डॉक्टर्स इसके प्रयोग की सलाह भी देते हैं. लेकिन ये आपके लिए खतरनाक भी होने कि सम्भावना है.
केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआइ) ने पहली बार इसके लिए अलर्ट जारी कर बोला है कि देश में ऐसे सैनिटाइजर भी बिक रहे हैं, जो खतरनाक जहरीले हैं व इनसे जान का भी खतरा होने कि सम्भावना है.
दरअसल इंटरपोल से मिली जानकारी के आधार पर CBI ने देशभर में पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया है कि कई रैकेट मेथानॉल के इस्तेमाल से बने फर्जी हैंड सेनिटाइजर बेच रहे हैं. मेथानॉल बहुत ज्यादा विषैला पदार्थ होता है. इसके पीछे रैकेट भी कार्य कर रहा है जो खुद को पीपीई व कोविड-19 से जुड़े मेडिकल आपूर्तिकर्ता बताता है. इस बारे में एजेंसी ने बोला कि कोविड-19 के दौरान जहरीले हैंड सेनिटाइजर के प्रयोग के बारे में दूसरे राष्ट्रों से भी सूचनाएं मिली हैं. एक ऑफिसर ने बताया, मेथानॉल मानव शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. इंटरपोल से सूचना मिलते हुए सीबीआइ ने सभी एजेंसियों को सतर्क कर दिया है.
ऐसे ठगी कर रहे हैं आपराधिक गिरोह सीबीआइ ऑफिसर ने कहा, कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरी संसार की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है व इसका लाभ उठाकर कई संगठित आपराधिक समूह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उभर हैं, जो गैरकानूनी गतिविधियों से धन कमा रहे हैं व कोविड-19 उपकरणों की कंपनियों के प्रतिनिधि बनकर ठगी कर रहे हैं. एजेंसी के सूत्रों ने बोला कि कुछ क्रिमिनल पीपीई किट व कोविड-19 से जुड़े उपकरणों के निर्माता के प्रतिनिधि बनकर अस्पतालों व स्वास्थ्य अधिकारियों से सम्पर्क कर रहे हैं. इस तरह के सामान की कमी का फायदा उठाते हुए वे अधिकारियों व अस्पतालों से औनलाइन अग्रिम भुगतान हासिल कर लेते हैं लेकिन पैसे लेने के बाद वे सामान की आपर्ति नहीं करते हैं.