छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जिलों में दो हाथियों की मौत, शव बरामद

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जिलों में दो हाथियों की मौत हो गई है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य के रायगढ़ जिले में करंट की चपेट में आकर एक हाथी की तथा धमतरी जिले में दलदल में फंसकर हाथी के शावक की मौत हो गई है। छत्तीसढ़ में पिछले एक सप्ताह के दौरान राज्य के अलग अलग हिस्सों में पांच हाथियों की मौत हो गई है। रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने मंगलवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि जिले के धरमगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत गिरीशा गांव में कथित रूप से करंट की चपेट में आने हाथी की मौत हो गई है।

सिंह ने बताया कि गिरीशा गांव के करीब 27 हाथियों का दल पिछले कुछ समय से विचरण कर रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि गांव के किसान ने अपने खेत में बोरवेल के लिए अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन लिया था। पुलिस को आशंका है कि हाथियों के दल से एक हाथी बिजली के तार के संपर्क में आया और उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत के कारणों के बारे में सही जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही मिल सकेगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया।
इस मामले में खेत के मालिक से पूछताछ की जा रही है। राज्य के वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के धमतरी जिले के गंगरेल बांध क्षेत्र के अंतर्गत मोगरी गांव के करीब दलदली भूमि में हाथी का शावक मृत पाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि हाथी के शावक ने इस महीने की सात तारीख को अपने झुंड के साथ गरियाबंद जिले से धमतरी और कांकेर जिले की सीमा में प्रवेश किया था।
उन्होंने बताया कि जब वन विभाग को मामले की जानकारी मिली तब विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा शव को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि हाथी की मृत्यु के कारणों के बारे में सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी। छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह के दौरान अलग अलग कारणों से पांच हाथियों की मौत हुई है। इससे पहले इस महीने की नौ और 10 तारीख को सूरजपुर जिले में दो हथियों का तथा 11 तारीख को बलरामपुर जिले में एक हाथी का शव बरामद किया गया था।

अन्य समाचार