कोविड-19: जानिए, देशभर में अब तक कितने लोग हुए ठीक?

देश में कोविड-19 के रोगियों की रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हो रही हैं ।वर्तमान में मरीजों के स्वस्थ्य होने (रिकवरी) की दर 51.08 प्रतिशत है।

खास खबर पर छपी खबर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमित 7419 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए हैं। इन्हे मिला कर अब तक कोविड-19 से संक्रमित कुल 1,69,797 रोगियों को उपचार के बाद स्वस्थ्य किया जा चुका हैं ।
वर्तमान में 1,53,106 व्यक्ति सक्रिय चिकित्सीय देखरेख में हैं। इससे यह पता चलता है कि कोविड-19 के जितने भी मामले हैं उनमें से आधे से अधिक मरीज इस रोग से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
समय पर रोग का पता लग जाने और समुचित चिकित्‍सीय उपचार से ही इतनी बड़ी संख्‍या में मरीज ठीक हो पाए हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसन्धान परिषद (आईसीएमआर) ने संक्रमित व्यक्तियों में नोवेल कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए जांच क्षमता को बहुत अधिक बढ़ाया है।
देश में वर्तमान में कुल 901 प्रयोगशालाएँ कार्यरत हैं जिनमें 653 सरकारी प्रयोगशालाएँ और 248 निजी प्रयोगशालाएँ हैं । पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 1,15,519 नमूनों की जांच की गई हैं।
इस प्रकार अब तक कुल 57,74,133 नमूनों की जांच की जा चुकी हैं। देश में कार्यरत 901 प्रयोगशालाओं में 534 रियल टाइम आर टी पी सी आर (सरकारी-347 और निजी -187 ), 296 ट्रू नेट बेस्ड (सरकारी-281 और निजी -15 ) तथा 71 सी बी एन ए ए टी आधारित (सरकारी-25 और निजी -46 ) प्रयोगशालाएँ शामिल हैं ।

अन्य समाचार