नजदीकी डीलर से अनाज देने की लगाई गुहार

सहरसा। प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत बिशनपुर गांव के दर्जनों खाद्य सुरक्षा योजना के लाभुकों ने एसडीओ को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर नजदीकी डीलर से राशन आवंटन कराने का अनुरोध किया है। एसडीओ को दिए आवेदन में लाभुकों ने कहा कि हमारे गांव में ही जन वितरण प्रणाली दुकानदार वीरेंद्र कुमार विमल हैं जिसके यहां से तीन महीना पूर्व राशन मिलता था। लेकिन पंचायत में एक नए डीलर के योगदान होने के बाद से लाभुकों का बंटवारा गांव के आधार पर नहीं कर यत्रतत्र गांवों के लाभुकों का सूची एवं राशन आवंटन कर बांट दिया गया है। जिससे हमलोगों की अपनी गांव से दूसरे डीलर के यहां चार किलोमीटर दूर राशन लेने के लिए जाना पड़ता है। जिससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर बाहर मजदूरी करने वाले गरीब लोगों के परिवार एवं महिलाएं बच्चे को लेकर तथा बच्चे को घर पर छोड़करचार किलोमीटर दूर जाकर के जन वितरण प्रणाली दुकानदार के यहां अपनी बारी का इंतजार करने के लिए मजबूर हैं।आवेदन देने वाले मे लालबहादुर साह, नरेश साह, दुर्वल साह, सुरेश साह, श्रवन कुमार, रमेश साह, मितन कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार