सासाराम, रोहतास। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से मंगलवार को बाइपास सड़क का शिलान्यास करेंगे। पुल निर्माण निगम के माध्यम से बनने वाले बाइपास सड़क के शिलान्यास की तैयारी जिला प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है। इस सड़क के निर्माण पर 122.39 करोड़ रुपये खर्च होगा। बाइपास सड़क से शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिलने लगेगी।
पथ निर्माण प्रमंडल कोचस के एसडीओ नंदलाल गुप्ता के मुताबिक सासाराम उत्तरी बाइपास सड़क की स्वीकृति छह माह पूर्व गया में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने दी थी। दो फेज में बनने वाली सासाराम उत्तरी बाइपास सड़क का पहला चरण बेदा स्थित अंतरराज्यीय बस पड़ाव- बाराडीह पुल होते हुए मोकर पुल तक जबकि दूसरा दूसरा चरण मोकर पुल से बभनपुरवां होते हुए अमरा-तालाब तक होगा। पहले चरण के निर्माण पर 122.39 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसका कार्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड को सौंपा गया है। शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जून को वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र से जुड़े सांसद-विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहेंगे। बताते चले कि गत वर्ष दिसंबर में जल-जीवन हरियाली मिशन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गया में आयोजित कैबिनेट की बैठक में सासाराम में बाइपास सड़क निर्माण को मंजूरी दी गई थी। जिसमें प्रथम फेज के लिए 122.39 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए है। वहीं पुरानी जीटी रोड चौड़ीकरण का कार्य में भी तेजी लाई जाएगी। बाइपास रोड के बन जाने से भारी वाहनों का शहर में आना जाना बंद हो जाएगा।
तुतला भवानी धाम में प्लास्टिक का उपयोग हुआ प्रतिबंधित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस