इंटरनेट डेस्क। कोरोना संकट के बीच ही एक बार फिर से सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को सोने की घरेलू हाजिर कीमत में कमी आई है।
इस कारण दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमत में 380 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली है। इससे सोने का हाजिर भाव दिल्ली में 47,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है। लोगों के पास अभी शादी के लिए सस्ता सोना खरीदने का अच्छा मौका है, क्योंकि आने वाले समय में सोने की कीमतों में बड़ा इजाफा हो सकता है।
सोने के साथ ही घरेलू हाजिर बाजार में सोमवार को चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। अनलॉक 1 के 15वें दिन चांदी की कीमतों में 590 रुपए प्रति किग्रा की गिरावट देखी गई। चांदी की कीमत में आई गिरावट के बाद अब यह 48,200 रुपए प्रति किग्रा पर पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण के दौरान सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।