बक्सर : सोमवार को मुंडन संस्कार के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा पहले ही आदेश निकालकर शहर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए थे। आदेश के अनुसार तीन मार्गों को पहले ही सील किए जाने का आदेश था। इसके बाद भी बड़ी संख्या में वाहनों से श्रद्धालुओं का लापरवाही उजागर कर रहा है।
इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी केके उपाध्याय ने कहा कि नगर में प्रवेश से पहले ही चौसा-बक्सर रोड में दानी कुटिया के पास, बक्सर-इटाढी मार्ग पर डीएवी स्कूल के पास तथा दलसागर में चाहत रेस्टोरेंट के पास सड़क को सील करने का आदेश दिया गया था। जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को पहले ही रोक कर वापस लौटाया जा सके। हालांकि, प्रतिबंध के बावजूद काफी संख्या में लोग रात में ही शहर में आ गए थे। जिनकी भीड़ से शहर से लेकर घाट तक सोशल डिस्टेंस पूरी तरह भंग हो गया। इसके लिए घाटों पर तैनात अतिरिक्त पुलिस बल तथा दंडाधिकारियों द्वारा भीड़ को तितर-बितर करते हुए जल्द से जल्द वापस भेजने की तैयारी की जा रही है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है ऐसे में लोग इतने लापरवाह होंगे यह किसी ने सोंचा भी नहीं था।
काजीपुर छुरेबाजी मामले में सामने आ सकते हैं कई नाम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस