कोरोना वायरस से दशा बेकाबू होने के बाद अमरीकी सरकार से बहुत ज्यादा बहस के बाद सीडीसी अब आम जनता को सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा एवं मुंह ढंकने की सलाह दी है. इससे पहले सीडीसी ने बोला था कि मास्क लगाना महत्वपूर्ण नहीं है. हालांकि इसको लेकर पहले कई टकराव भी हो चुके हैं.
क्या कहती है नयी गाइडलाइन पूर्व की सलाह को पलटते हुए अमरीकी रोग नियंत्रण व रोकथाम केन्द्र या सीडीसी अब नागरिकों को भीड़भाड़ वाली जगहों व सार्वजनिक स्थानों पर कपड़े का मास्क चेहरे पर पहनने की सलाह दी है. उसका बोलना है कि फ्रंट लाइन हैल्थ वर्कर को छोड़कर सामान्य लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एन-95 या 99 मास्क लगाना महत्वपूर्ण नहीं है.
सोशल डिस्टेंसिंग ही उपाय सीडीसी का बोलना है कि यह सलाह मुख्य रूप से उन लोगों के लिए है जो कोविड-19 ट्रांसमिशन की बीमारी को हल्के में ले रहे हैं. नए वैज्ञानिक शोध में सामने आया है कि कोविड-19 वायरस कई मामलों में संक्रमित आदमी में कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं. ऐसे में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र तरीका है.
N-95 या 99 MASK की आवश्यकता क्यों नहीं सीडीसी का बोलना है कि हर किसी को सर्जिकल या एन-95 या 99 मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है. दरअसल सीडीसी ने ऐसा इसलिए बोला क्योंकि अमरीका में एन-95 मास्क हैल्थकेयर वर्कर्स व अन्य फ्रंटलाइन चिकित्साकर्मियों के लिए आरक्षित हैं.