अब ऑस्ट्रेलिया में फंसे भारतीय की मदद करेंगे सोनू सूद

कोरोना वायरस के चलते कई लोगों की जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं, ऐसे में एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन की मार झेल रहे प्रवासी मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंदो के लिए मसीहा बने हुए है, जिन्होंने हजारों लोगों को सही सलामत उनके घर पहुंचाया। प्रवादी मजदूर, छात्रों और जरूरतमंदो को उनके घर पहुंचाने के बाद अब सोनू ने विदेश में फंसे एक शख्स की मदद करने का जिम्मा उठा लिया है।


जैसे का सभी जानते है सोनू सूद से बहुत से लोग सोशल मीडिया के द्वारा भी मदद मांग रहे हैं। हाल ही में एक शख्स ने ट्वीट के जरिए अपने दोस्त के लिए मदद मांगी जिसकी मदद करने का फैसला सोनू सूद ने किया है। शख्स ने मदद मांगते हुए बताया कि उसके दोस्त के पिता का निधन हो गया है और ऑस्ट्रेलिया में होने की वजह से भारत नहीं आ पा रहा।

Hi Sir @SonuSood & @NeetiGoel2 My friend’s father has expired and my friend is in Australia now. Looking for help to travel to India ASAP, as with Mission Bharath there are flights from 17th June - 24th June from Australia.Pls assist ?? pic.twitter.com/7fcd6EEPmj

शख्स ने सोनू सूद से मदद मांगते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'सर मेरे दोस्त के पिता का निधन हो गया है। वह इस समय ऑस्ट्रेलिया में है। वह मिशन भारत के तहत 17 से 24 जून के बीच चलने वाली उड़ान सेवा के लिए यात्रा तलाश रहा है।' शख्स से इस ट्वीट पर सोनू सूद ने प्रतिक्रिया देते हुए हर संभव मदद करने की बात कही है।
सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आपके दोस्त के पिता के बारे में जानकर बहुत बुरा लगा। हाथ जोड़कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। कृपया अपने दोस्त की पूरी जानकारी साझा करें। मैं अपने स्तर पर हर संभव मदद करूंगा, ताकि मैं उसको परिवार के पास भेज सकूं।'
Spoke to your friend in Australia.. He will be coming home to his family.. that’s my promise . God bless ❣️? https://t.co/7emvz0JQ7o

बता दें कि हाल ही में सोनू सूद ने फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के कलाकार सुरेंद्र राजन की भी मदद की है। दरअसल 80 साल के सुरेंद्र राजन एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मुंबई पहुंचे थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से शूटिंग रद्द हो गई। ऐसे में वह बीते तीन महीने से मुंबई में फंसे हुए हैं। जब सोनू सूद को उनके बारे में पता चला तो वो मदद के लिए आगे आए। सोनू सूद ने उन्हें 18 जून को ट्रेन से सतना भेजने का वादा किया है।

अन्य समाचार