शराब के नुकसान : शराब से होने वाले कई प्रकार के नुकसान और बीमारियो के बारे में हमने बहुत बार सुना और पढ़ा हैं। डॉक्टरो के अनुसार , लीवर जैसी बीमारी का शिकार इंसान ज्यादातर शराब के सेवन को करने से होता हैं। शराब की दुकानो को भी कानूनी नियम के तहत बंद कर देना चाहिये। अधिक शराब पीने से शरीर में होने वाले नुकसान निम्लिखित हैं :-
शादी से पहले संबंध बनाने वाली लड़कियां इस तरीके से फिर से हो…
शारीरिक संबंध बनाने से ज्यादा लड़कियों को इस काम में मिलती है…
जन्म की तारीख से पता लगाए की आपका पार्टनर आपको कितना प्यार…
कैल्शियम की कमी से सिर्फ हड्डियां ही कमज़ोर नहीं होती बल्कि…
शराब के नुकसान
अधिक शराब के सेवन से अल्कोहल शरीर के अनेक अंगों पर गहरा और बुरा प्रभाव डाल सकता है और 200 से अधिक बीमारियां होने की संभावना भी बढ़ जाती हैं।
अल्कोहल कफ से मुंह और गले में झिल्ली को प्रभावित करता है भोजन नलिका पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलता है।
अधिक शराब के सेवन से पेट में अल्सर जैसी समस्या भी जन्म ले लेती हैं।
बहुत मात्रा में शराब पीने से आपकी पाचन शक्ति भी ख़राब होने लग जाती हैं।
अगर आपको भी शराब पीने की लत है तो कृपया इस लत को जल्द से जल्द छोड़ दें .