आपकी एक गलत आदत से मुसीबत में पड़ सकता है परिवार, तुरंत कर लें सुधार

नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ़्तार तेज हो गयी है। भारत में कोरोना तीन लाख से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। महामारी की सबसे ज्यादा मार् महाराष्ट्र झेल रहा है। संक्रमण में मामले में महाराष्ट्र ने इटली और चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। इस बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने देशवासियों के आगाह किया है। बता दें ऑल इंडिया रेडियो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए लोगों से उनकी एक आदत तुरंत बदलने की सलाह दी है।

ऑल इंडिया रेडियो ने सलाह देते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमे लिखा है, 'सावधान, क्या आप खाने के लिए होटल या रेस्तरां जा रहे हैं? अब अपनी आदत बदलिए। होटल या रेस्तरां से खाना पैक कराकर घर लाएं और घर पर ही खाएं। सुरक्षा अपनी भी और सुरक्षा दूसरों की भी।' इसके साथ ऑल इंडिया रेडियो ने एक तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें लिखा है- 'नई आदत, नए व्यवहार, हम मिलके कोरोना से लड़ सकते हैं।' आप सबको पता होगा कि भीड़-भाड़ वाली जगह पर इस संक्रमण के और के तेजी से फैलने का डर है। जिसको देखते हुए सरकार ने रेस्तरां और होटलों को सिर्फ फूड डिलीवरी करन की सुविधा दी है। ताकि आप अपने घर पर खाना आर्डर करा सकें।
इसलिए अगर आप बाहर खाने के शौक़ीन हैं तो आज ही अपनी इस आदत को बदल डालें। जहां तक संभव हो बाहर निकलने से बचें। अगर ज्यादा जरुरी हो तभी बाहर निकलें। और मास्क लगाना बिल्कुर न भूलें।

अन्य समाचार