बैठक में डिजिटल माध्यम से प्रचार प्रसार की बनाई गई रणनीति

अरवल। भाजपा के जिला कार्यालय में शनिवार को जिलाध्यक्ष अजय पासवान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आईटी सेल के प्रदेश संयोजक दिनेश रंजन तथा जिला प्रभारी सीडी शर्मा ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए विधानसभा चुनाव में डिजिटल माध्यम से प्रचार प्रसार की संभावना प्रबल लग रही है। दोनो नेताओं ने कहा कि इसे लेकर कार्यकर्ताओं को सभी आवश्यक तैयारी कर लेना है। सभी मंडल अध्यक्ष अपने अपने मंडलों में कम से कम एक हजार कार्यकर्ताओं का वाट्सएप ग्रुप 16 जून तक बनाना सुनिश्चित करें। उनलोगों ने कहा कि वर्चुअल माध्यम से ही बड़े नेताओं का प्रचार प्रसार हो सकता है। इस दौरान प्रधानमंत्री के पत्र को जन जन तक पहुंचाए जाने के कार्य की समीक्षा की गई। मौके पर शंकर सिंह, चंद्रभूषण सिंह, संजीत सिंह, गौरव शर्मा, मनीष ब्रह्मर्षि समेत अन्य सभी जिला तथा मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार