आज के समय में हर कोई शरीर की सुंदरता चाहता है. हर किसी को सुंदर दिखना होता है. ऐसे में सबसे आगे इस काम में अगर कोई होता है तो वह होती हैं महिलाएं.
खासतौर से महिलाएं ही ऐसी होती है जो अपने चेहरे को हमेशा गोरा - गोरा चाहती है. वहीं इसके लिए वह विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाती है कभी दवाइयां तो कभी घरेलू नुस्खे इत्यादि. वहीं कई बार ऐसा करने के चक्कर में चेहरा खराब हो जाता है. ऐसे में इस समय गर्मी का मौसम है और इस मौसम में लोगों को अपने चेहरे को बचाने के लिए लाखो जतन करने पड़ते हैं. ऐसे में कई बार कड़ी धूप के कारण चेहरा सांवला पड़ जाता है और चेहरे का मुलायमपन कम होता चला जाता है. इसी के साथ सब ग्लो भी कम हो जाता है. अब इससे बचने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं वह घरेलू उपाय जो आप अपना सकते हैं और चेहरे को सांवला होने से बचा सकते हैं.
उपाय -# इसके लिए दो चम्मच खीरा का रस और एक चम्मच गुलाब जल और दो बूंदे नींबू का रस का मिश्रण होने के बाद अपने चेहरे के ऊपर लगा दीजिए. इसके बाद जब आप कड़ी धूप में जाने वाले हो तो यह मिश्रण अपने चेहरे के ऊपर लगा दीजिए तो कड़ी धूप का आपके चेहरे के ऊपर असर नहीं होगा .
# इसके अलावा आप आधा कप दही लें और उसमें एक चुटकी हल्दी मिला दें. अब इसे अच्छी तरह मिलाने के बाद चेहरे पर लगाएं. चेहरे पर इसे लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ दें और इसके बाद ठंडे पानी से धो लें. वहीं इस उपाय को रोज नहाने से पहले करें. इसका असर 3 दिन में ही दिखने लगता है.