सहरसा। शनिवार को जलई ओपी के गंडौल चौक के निकट रोड नंबर 17 पर चारपहिया वाहन और बाइक के बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, चार पहिया वाहन दरभंगा से सहरसा की ओर आ रही थी। जबकि मोटरसाइकिल सवार सहरसा से दरभंगा की ओर जा रहे थे। चौक के समीप सड़क किनारे चल रहे मिट्टी भराई के कारण उड़ने रहे धूल की वजह से वाहन का पता नहीं चला और दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी अनिल कुमार सिंह एवं एसआई रूप चन्द्र उरांव घटना स्थल पर पहुंचे तथा जख्मी मोटरसाइकिल सवार को महिषी पीएचसी लाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के जेब से मिले आधारकार्ड के आधार पर मृतक युवक की पहचान समस्तीपुर जिला के सिघिया थाना क्षेत्र के परहर गांव निवासी युवक अनिरुद्ध पासवान के रूप में की गई। पुलिस द्वारा संबधित थाना को सूचित कर दिया गया है।
सेविका बनने के लिए नाबालिग से रचा ली शादी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस