-बेरोजगारों का हाथ जोड़कर, गुलाब का फूल देकर किराया माफी अभियान जारी है।
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते राज्य के बेरोजगारों के द्वारा किराया वहन नहीं किया जा सका है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव के आवाहन पर अब धीरे-धीरे मकान मालिकों के द्वारा किराया माफ करने का कार्य किया जाने लगा है।
शनिवार को भी ज्योति नगर लाल कोठी योजना प्लाट नंबर E 497 मकान मालिक देवेंद्र हाडा ने और सोहन लाल शर्मा पीजी संचालक ने पीजी में रहने वाले 21 स्टूडेंट का 3 महीने का 1 लाख 90 हजार रुपये का किराया माफ किया है।
पीजी संचालक बेरोजगारों से केवल बिजली और पानी बिल का खर्चा लेंगे। साथ ही वादा किया है कि यदि उसको भी सरकार ने माफ कर दिया तो वह खर्चा भी बेरोजगार अभ्यर्थियों से नहीं लेंगे
मकान मालिक देवेंद्र हाडा का राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ का स्वागत करता है और अन्य मकान मालिकों से निवेदन करता है कि वह भी इनसे सीख लेकर गरीब बेरोजगार अभ्यर्थियों का किराया माफ करके समाज में एक मिसाल पेश करें।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव बेरोजगारों और दूसरे जिलों से जयपुर में रहकर अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं का मकान किराया माफ करने के लिए एक अभियान के तहत कार्य कर रहे हैं, जिसमें बड़े पैमाने पर सफलता मिल रही है।