नई दिल्ली: एक बार रिश्ता टूट जाने के बाद उस शख्स की यादें उसके पास वापस चलने को कहती हैं लेकिन हालात इस काम को करने की इजाजत नहीं देता। जहां कुछ लोग अपने एक्स के पास वापस जाना चाहते हैं, तो वहीं कुछ लोग अपने गुजरे दौर को बिल्कुल याद नहीं करना चाहते हैं। वो नहीं चाहते कि उनका एक्स दोबारा उनके जीवन में लौटकर आए। मगर कुछ जानकारों का मानना है कि अगर एक्स के साथ शारीरिक संबंध बनाया जाए तो इससे रिलेशनशिप में आगे बढ़ने में मदद मिलती है। जानते हैं इस स्टडी के बारे में। स्टेफनी स्पीलमन, जो स्प्रिंगर के जर्नल आर्काइव्स ऑफ सेक्शुअल बिहेवियर में प्रकाशित एक स्टडी की मुख्य लेखिका हैं, उनके अनुसार ब्रेकअप के बाद अपने एक्स पार्टनर से शारीरिक संबंध बनाने में कोई बुराई नहीं है। उनके मुताबिक ऐसा करने से ब्रेकअप के बाद आगे बढ़ने में दिक्कत नहीं आती है। वायेन स्टेट यूनिवर्सिटी में इस रिसर्च का काम हुआ और बताया गया कि पूर्व पार्टनर के साथ इंटिमेट होना एक अच्छा ऑप्शन है।
इस स्टडी को दो भागों में पूरा किया गया और इसमें 113 लोगों को शामिल किया गया। ये ऐसे लोग थे जिनका हाल ही में ब्रेकअप हुआ था और रिसर्च के दौरान उनके रोजमर्रा के अनुभवों पर फोकस किया गया। दो माह के ठीक बाद फिर उन्हीं लोगों से सर्वे के जरिए सवाल किये गए। उनसे जानने की कोशिश की गयी कि क्या उन्होंने ब्रेकअप के बाद एक्स के साथ फिजिकल होने की कोशिश की और क्या वो अब भी उनके साथ इमोशनल रूप से जुड़े हुए हैं। इस पूरी स्टडी से ये बात पता चली कि अपने पूर्व पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाने से किसी तरह का दुःख महसूस नहीं होता है और रिश्ता खत्म हो जाने के बाद आगे बढ़ने में भी कोई दिक्कत नहीं आती है। इस स्टडी में शामिल किये गए लोगों से ये भी पता चला कि एक्स के साथ फिजिकल होने के बाद उनकी डेली लाइफ प्रभावित नहीं हुई और ब्रेकअप से उबरने में भी मदद हुई। इस रिसर्च पर काम करने वाली स्टेफनी स्पीलमन ने इस बात को भी स्वीकार किया कि सोसाइटी में एक्स के साथ इंटिमेट होने को लेकर काफी नकारात्मकता भरी हुई है जिससे तनाव बढ़ता है। और इस रिसर्च की मदद से लोगों को इससे उबरने में मदद मिल सकती है।